Last Updated Oct - 27 - 2025, 03:51 PM | Source : Fela News
CBSE EXAM 2026: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को एलओसी डेटा में गलती सुधारने का आज आखिरी मौका दिया है। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपना डेटा ठीक कर
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एलओसी (उम्मीदवारों की सूची) में गलती सुधारने का आखिरी मौका दिया है। स्कूल अब छात्र के नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और विषय से जुड़ी जानकारी को ठीक कर सकते हैं।
आज है आखिरी दिन
अगर गलत जानकारी भेज दी गई, तो आगे एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और सर्टिफिकेट में दिक्कत हो सकती है।
45 लाख छात्र होंगे शामिल
इस बार करीब 45 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देंगे।
प्रैक्टिकल परीक्षा का समय
सीबीएसई की अपील
बोर्ड ने स्कूलों और अभिभावकों से कहा है कि वे छात्र का पूरा डेटा ध्यान से जांच लें और अगर कोई गलती हो, तो आज ही सुधार कर दें, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए।
क्या चेक करना जरूरी है: