Last Updated May - 13 - 2025, 10:45 AM | Source : Fela News
Stock Market Today: विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौता और भारत-चीन सीमा पर तनाव कम होने से बाजार में अच्छा सुधार दिखा।
Stock Market Today:13 मई 2025, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सोमवार को जबरदस्त तेजी के बाद मंगलवार को सेंसेक्स सुबह 9:30 बजे 701 अंक गिरकर 81,728 पर आ गया और फिर दिन में 870 अंक तक लुढ़क गया। निफ्टी भी 153 अंक गिरकर 24,771 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस और एटरनल जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
एक दिन पहले बड़ी तेजी देखी गई थी:
सोमवार को भारत-पाकिस्तान के सीजफायर और भारत-चीन सीमा पर तनाव कम होने की खबरों का बाजार पर असर दिखा। सेंसेक्स करीब 2,975 अंक चढ़कर 82,429 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 916 अंक की तेजी के साथ 24,924 पर पहुंचा। IT, मेटल, रियल एस्टेट और टेक सेक्टर के शेयरों में भारी खरीदारी हुई।
विशेषज्ञों की राय:
जानकारों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता और भारत-चीन सीमा पर शांति से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे पर लगाए गए भारी टैक्स में राहत दी है – अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैक्स 145% से घटाकर 30% किया और चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैक्स 125% से घटाकर 10% कर दिया।
बाजार में विदेशी निवेश का असर:
विशेषज्ञ विनोद नायर और अजित मिश्रा का कहना है कि विदेशों से हो रहे निवेश, सकारात्मक माहौल और कारोबारी भरोसे में बढ़ोतरी ने बाजार को मजबूती दी। निवेशकों की भागीदारी बढ़ी और बाजार में जोरदार तेजी देखी गई।