Last Updated Sep - 09 - 2025, 04:11 PM | Source : Fela News
SSC परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर शेयर करना अब भारी पड़ सकता है। दोषी पाए जाने पर भारी जुर्माना लगेगा और जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सख्त चेतावनी जारी की है कि कोई भी उम्मीदवार या व्यक्ति परीक्षा के दौरान या उसके बाद प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उसे कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।
नियमों के मुताबिक, पेपर लीक या शेयर करने पर दोषी पाए जाने वाले पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही जेल की सज़ा का प्रावधान भी है।
SSC ने साफ किया है कि ऐसे कृत्य परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए इस पर बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा। आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या गलत गतिविधि में शामिल न हों।