Last Updated May - 27 - 2025, 04:20 PM | Source : Fela News
Hera Pheri 3: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर अक्षय कुमार ने अब चुप्पी तोड़ी है। 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने कहा कि वह और परेश रावल अच्छे
Akshay Kumar Break Silence: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं — एक है 'हेरा फेरी 3' और दूसरी 'हाउसफुल 5'। 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल भी लीड रोल में नजर आने वाले थे, लेकिन प्रोमो शूट के बाद परेश रावल ने अचानक फिल्म छोड़ दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने परेश रावल से 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। इस मामले पर अब तक अक्षय चुप थे, लेकिन ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने पहली बार इस पर खुलकर बात की।
अक्षय ने कहा, "मैं परेश जी को करीब 30-32 सालों से जानता हूं और उनके साथ काम कर रहा हूं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें बहुत सम्मान देता हूं। किसी भी साथी कलाकार के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं। जो कुछ हुआ है, वो बहुत गंभीर मामला है, इसलिए अब यह मामला कोर्ट हैंडल करेगा। मैं इस पर ज्यादा कुछ बोलना ठीक नहीं समझता।"
सुनील शेट्टी ने भी परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर कहा था कि “मेरे और अक्षय के बिना फिल्म किसी तरह बन सकती है, लेकिन परेश रावल के बिना 'हेरा फेरी' संभव नहीं।”
वहीं, 'हाउसफुल 5' की बात करें तो यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाकरी और सोनम बाजवा जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी।
May - 27 - 2025
Akshay Kumar Break Silence: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर ... Read More