Last Updated Nov - 08 - 2025, 01:30 PM | Source : Fela News
Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहस हो रही है और अब इसका ग्रैंड फिनाले जल्द आने वाला है.
बिग बॉस 19 इस वक्त दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े देखने को मिलते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. आमतौर पर हर साल शो को बढ़ाया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 को एक्सटेंड नहीं किया जाएगा, जिससे कुछ फैंस खुश हैं तो कुछ नाराज. इसी वजह से इस बार शो का ग्रैंड फिनाले तय समय पर होगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शो का फिनाले 7 दिसंबर को हो सकता है. मेकर्स इस बार 15 हफ्तों का ही पैटर्न फॉलो कर रहे हैं.
वहीं, बीते हफ्ते तबीयत खराब होने के कारण बाहर गए प्रणित मोरे की शो में वापसी हो चुकी है. उन्हें फिर से देखकर फैंस खुश हैं. माना जा रहा है कि इस हफ्ते घर से दो लोग बाहर हो सकते हैं. आज का वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार रहेगा.
ये भी पढ़ें: