Last Updated Sep - 08 - 2025, 01:29 PM | Source : Fela News
Bigg Boss 19 Written Updates 7th September: बिग बॉस 19 का वीकेंड वार एपिसोड बहुत entertaining रहा, जिसमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी घर में आई।
बिग बॉस 19 इस सीजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। घर के सभी कंटेस्टेंट खूब धमाल मचा रहे हैं और दर्शक भी इस सीजन को पसंद कर रहे हैं। इस वीकेंड वार एपिसोड में कई मजेदार और चौंकाने वाले पल देखने को मिले।
View this post on Instagram
जानवरों के टैग राउंड:
संडे के एपिसोड में सलमान खान ने घर में एक छोटा जंगल बनाया और कंटेस्टेंट्स को अपने सह-प्रतियोगियों को गिरगिट, मगरमच्छ, शेर जैसे जानवरों के टैग देने के लिए कहा। यह राउंड मजेदार था और कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौती भरा भी।
मुनव्वर फारुकी का रोस्ट:
इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने घरवालों की जमकर बैंड बजाई। उन्होंने प्रणीत, अभिषेक, नेहल, जीशान, तान्या, अमाल मलिक और अन्य कंटेस्टेंट्स का मजाक उड़ाया। मुनव्वर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुल्लू और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड साहिबा के साथ मिलकर कंटेस्टेंट्स की खूब खिंचाई की।
View this post on Instagram
शहबाज़ की वाइल्ड कार्ड एंट्री:
शहनाज़ गिल अपने भाई शहबाज़ बदेशा का सपोर्ट करने बिग बॉस स्टेज पर आईं। शहबाज़ ने ऑडिशन में गाना गाकर और डांस करके सलमान को इम्प्रेस किया। शहनाज़ ने सलमान से भाई को असली होने और बनावटी न होने की सलाह दी।
एविक्शन अपडेट:
इस वीकेंड वार में कुनिका और मृदुल को एविक्शन से बचने का मौका मिला। दोनों ने इसे एक्सेप्ट किया, इसलिए इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ। कुनिका को सबसे कम वोट मिले थे, लेकिन इम्यूनिटी की वजह से उनका एविक्शन नहीं हुआ।