Header Image

ओटीटी पर धमाका: इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार, अरबिया कदली जैसी फिल्में और सीरीज

ओटीटी पर धमाका: इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार, अरबिया कदली जैसी फिल्में और सीरीज

Last Updated Aug - 07 - 2025, 04:20 PM | Source : Fela News

इस फ्राइडे ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! सालाकार, अरबिया कदली जैसी दमदार फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज, देखने को मिलेगा थ्रिल, ड्रामा और इमोशन्स का जबरदस्
इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार
इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार

इस हफ्ते का फ्राइडे ओटीटी लवर्स के लिए खास होने वाला है। 9 अगस्त को कई नई फिल्में और वेब सीरीज बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं, जिनमें एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5 और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन लेकर आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा में है 'सालाकार' (Salaakar), जो क्राइम और पॉलिटिकल थ्रिलर का जबरदस्त मिश्रण है। इसके साथ ही 'अरबिया कदली' (Arabia Kadali) भी रिलीज हो रही है, जो रहस्यमयी घटनाओं और लोकेल स्टोरीलाइन के कारण दर्शकों में काफी उत्सुकता जगा रही है। वहीं रोमांटिक ड्रामा और पारिवारिक कहानियों के शौकीनों के लिए भी कुछ नई पेशकशें लाई जा रही हैं।

ओटीटी दर्शकों को इस शुक्रवार हर जॉनर का कंटेंट देखने को मिलेगा — चाहे वो थ्रिलर हो या इमोशनल ड्रामा। अगर आप वीकेंड की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन नई रिलीज़ के साथ आपका मनोरंजन तय है।

 

Share :

Trending this week

एकता कपूर की ‘नागिन 7’ में नई वैम्प की एंट्री

Aug - 09 - 2025

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ जल्द ही टीवी पर आ... Read More

इस फ्राइडे देखने को मिलेंगी सालाकार

Aug - 07 - 2025

इस हफ्ते का फ्राइडे ओटीटी लवर्स के लिए खास होने वाला है। ... Read More