Last Updated Nov - 07 - 2025, 01:00 PM | Source : Fela News
Katrina Kaif Baby Boy: कैटरीना कैफ मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब माता-पिता बन गए हैं. उनके घर बेटे का जन्म हुआ है. फैंस काफी समय से इस खबर का इंतजार कर रहे थे. विक्की ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैटरीना ने बेटे को जन्म दिया है.
विक्की ने पोस्ट में लिखा – “हम धन्य हैं, हमारे घर खुशियों का बंडल आया है. 7 नवंबर 2025 को हमने अपने बेटे का स्वागत किया. – कैटरीना और विक्की।”
View this post on Instagram
इस खुशखबरी के बाद से सेलेब्स और फैंस दोनों उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. करीना कपूर ने लिखा, “कैट, बॉय मम्मा क्लब में स्वागत है!” आयुष्मान खुराना ने लिखा, “बेस्ट न्यूज, मुबारक हो!” वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी. कुछ ही मिनटों में विक्की का पोस्ट लाखों लाइक्स पा चुका है.