Last Updated Sep - 18 - 2025, 05:42 PM | Source : Fela News
आर्यन खान के शो में लारिसा हुईं नजर, रणबीर-आलिया की जोड़ी भी बनी आकर्षण का केंद्र।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के शो Bads of Bollywood में ग्लैमर और स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी भी नजर आईं। उन्होंने अकेले कैमरे के सामने पोज दिए, जिससे उनकी मौजूदगी ने खूब चर्चा बटोरी।
इवेंट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी भी पहुंची। दोनों ने साथ में एंट्री कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी जमकर लाइमलाइट में रही।
सोशल मीडिया पर अब आर्यन और लारिसा की मौजूदगी को लेकर फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, रणबीर-आलिया की एंट्री ने शो के चार चांद लगा दिए। यह रात बॉलीवुड ग्लैमर और स्टार पॉवर से भरपूर रही।