Last Updated Apr - 29 - 2025, 04:36 PM | Source : Fela News
पहली रेड की सफलता के बाद अजय देवगन फिर लौटे हैं, इस बार वे 4,200 करोड़ की बड़ी रेड कर रहे हैं।
अजय देवगन फिल्म रेड की सफलता के बाद एक बार फिर IRS ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में लौट रहे हैं, इस बार रेड-2 में। यह उनकी 75वीं रेड है, जो पहले पार्ट से भी ज्यादा बड़ी और रोमांचक मानी जा रही है। फिल्म में इस बार 4,200 करोड़ की जबरदस्त छापेमारी दिखाई जाएगी।
1 मई को रिलीज से पहले ही रेड-2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने अब तक 35,332 टिकटें बेच ली हैं और एडवांस बुकिंग से पहले दिन की कमाई 1.06 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो ब्लॉक बुकिंग मिलाकर 2.32 करोड़ हो सकती है।
फिल्म में इस बार अजय देवगन का सामना एक ताकतवर राजनेता दादा भाई से होता है, जिसका किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं। दोनों के बीच की टक्कर फिल्म का बड़ा हाईलाइट है। टीज़र में काफी एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा दिखाया गया है।
फिल्म का निर्देशन कुमार गुप्ता ने किया है, और स्क्रिप्ट रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखी है। इसमें वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल, यशपाल शर्मा और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं।
पहली रेड 2018 में आई थी, जो 1980 के दशक की एक असली रेड पर आधारित थी और उसमें अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला नजर आए थे।