Header Image

Sitaare Zameen Par First Poster: आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर' की पहली झलक जारी, क्या यही है उनका मास्टरस्ट्रोक?

Sitaare Zameen Par First Poster: आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर' की पहली झलक जारी, क्या यही है उनका मास्टरस्ट्रोक?

Last Updated May - 05 - 2025, 05:07 PM | Source : Fela News

Sitaare Zameen Par First Look Poster:आमिर खान की 2007 की हिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर' जैसे ही घोषित हुआ, लोगों में उत्साह बढ
आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर' की पहली झलक जारी
आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर' की पहली झलक जारी

Sitaare Zameen Par First Poster: आमिर खान की 2007 की हिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही 'सितारे ज़मीन पर' का ऐलान होते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया है। अब इसका पहला पोस्टर और झलक सामने आ चुकी है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे दिखे हैं, जिससे लग रहा है कि ये फिल्म फिर से एक दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आएगी। आमिर खान प्रोडक्शंस इस फिल्म से 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।

लंबे समय बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इस बार उनके साथ जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म कुछ खास होने वाली है और फैन्स को अब और भी अपडेट्स का इंतज़ार है।

फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने 'शुभ मंगल सावधान' और आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिन्मयानंद पर बनी बायोपिक 'ऑन ए क्वेस्ट' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। वो सोचने पर मजबूर करने वाली और भावनात्मक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

'सितारे ज़मीन पर' को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है। इसके गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूज़िक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज़ होगी।

Share :

Trending this week

आमिर खान की 'तारे ज़मीन पर' की पहली झलक जारी

May - 05 - 2025

Sitaare Zameen Par First Poster: आमिर खान की 2007 की हिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' ... Read More

WAVES 2025: TVF की 'पंचायत' बनी पहली वेब सीरीज जो वेव्स में शामिल हुई, बड़ी उपलब्धि हासिल की।

May - 01 - 2025

Panchayat in Waves 2025: वेब सीरीज ‘पंचायत’ को एक बड़ी उपलब्धि मिली ... Read More