Last Updated Aug - 23 - 2025, 01:16 PM | Source : Fela News
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की याचिका दाखिल की है। उन्होंने अभिनेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में हलचल मच गई है।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते पर उठ रही अटकलों के बीच अब बड़ा अपडेट सामने आया है। सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने तलाक की मांग व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग के आधार पर की है। याचिका हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत दाखिल की गई है। कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था। इसके बाद से जून से दोनों के बीच समझौते की कोशिशें चल रही हैं।
जहां सुनीता समय पर अदालत में पेश हो रही हैं, वहीं गोविंदा अब तक कई सुनवाइयों से गैरहाज़िर रहे हैं। इस वजह से मामला और चर्चा में आ गया है। फैंस अब इस हाई-प्रोफाइल तलाक केस पर आगे के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं।