Header Image

एयरपोर्ट पर इमरान हाशमी क्यों हो जाते थे नर्वस? वजह जानकर चौंक जाएंगे

एयरपोर्ट पर इमरान हाशमी क्यों हो जाते थे नर्वस? वजह जानकर चौंक जाएंगे

Last Updated Jan - 08 - 2026, 03:15 PM | Source : Fela News

इमरान हाशमी ने खुलासा किया कि एयरपोर्ट पर एक खास डर और पुराना अनुभव उन्हें बार-बार घबरा देता था।
एयरपोर्ट पर इमरान हाशमी क्यों हो जाते थे नर्वस? वजह जानकर चौंक जाएंगे
एयरपोर्ट पर इमरान हाशमी क्यों हो जाते थे नर्वस? वजह जानकर चौंक जाएंगे

फिल्मी पर्दे पर बेखौफ नजर आने वाले इमरान हाशमी असल जिंदगी में एयरपोर्ट और कस्टम काउंटर से खासे डरते रहे हैं। हाल ही में एक फिल्म इवेंट के दौरान उन्होंने अपने ऐसे अनुभव साझा किए, जिनमें घबराहट, गलतफहमी और कस्टम अफसरों की सख्ती का डर साफ झलकता है।

इमरान हाशमी ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में जब वे विदेश यात्रा करते थे, तब कस्टम चेकिंग उनके लिए सबसे तनाव भरा पल होता था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें हमेशा लगता था कि उनके बैग में “100 किलो गलत सामान” भरा है, जबकि ऐसा असल में कभी था ही नहीं। यह डर इतना गहरा था कि वे कस्टम ऑफिसर को देखते ही नर्वस हो जाते थे।

अभिनेता ने यह भी बताया कि कई बार उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया और अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ा। हालांकि, ये रुकावटें किसी गैरकानूनी वजह से नहीं थीं, बल्कि सामान्य जांच प्रक्रिया का हिस्सा थीं। इसके बावजूद, हर बार उन्हें ऐसा लगता था कि अब कोई बड़ी परेशानी होने वाली है। उन्होंने माना कि नई जगह, सख्त नियम और यूनिफॉर्म में खड़े अफसरों का रौब उनके मन में डर पैदा कर देता था।

इमरान हाशमी के मुताबिक, फिल्मों में चाहे वे कितने भी कॉन्फिडेंट किरदार निभा लें, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी समय तक इस डर से बाहर नहीं आ पाए। धीरे-धीरे जब सफर बढ़ा, अनुभव हुआ और नियमों की समझ आई, तब जाकर यह घबराहट कम हुई। उन्होंने कहा कि अब भी कस्टम चेकिंग के वक्त थोड़ा तनाव रहता है, लेकिन पहले जैसी हालत नहीं होती।

इस बातचीत के दौरान इमरान अपनी आने वाली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थे। वहां उन्होंने यह किस्सा हल्के-फुल्के अंदाज में सुनाया, जिस पर दर्शक भी हंस पड़े। उनके इस अनुभव ने यह दिखा दिया कि स्टार्स भी आम लोगों की तरह छोटी-छोटी बातों से डरते हैं।

इमरान का यह बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आ गया है। कई लोग खुद को उनसे जोड़ते नजर आए और बोले कि एयरपोर्ट पर कस्टम काउंटर देखकर उन्हें भी कुछ ऐसा ही महसूस होता है। इस तरह एक साधारण सा अनुभव इमरान हाशमी की छवि को और ज्यादा रियल और करीब ले आता है।

यह किस्सा बताता है कि ग्लैमर और स्टारडम के पीछे भी इंसानी डर और झिझक छिपी होती है, जिसे हर कोई कभी न कभी महसूस करता है।

Share :

Trending this week

इमरान हाशमी का बदला हुआ अंदाज

Jan - 12 - 2026

Imran Hashmi एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी आने व... Read More

क्या गोल्डन ग्लोब में छा गया इमोशन और ग्लैमर

Jan - 12 - 2026

Golden Globes 2026 इस बार सिर्फ अवॉर्ड्स के लि... Read More

एयरपोर्ट पर इमरान हाशमी क्यों हो जाते थे नर्वस? वजह जानकर चौंक जाएंगे

Jan - 08 - 2026

फिल्मी पर्दे पर बेखौफ नजर आने वाले इमरान हाशमी असल ... Read More