Last Updated Aug - 26 - 2025, 04:41 PM | Source : Fela News
कांग्रेस विधायक ‘पप्पी’ को ईडी ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त की गई। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी
कर्नाटक कांग्रेस विधायक के सी वीरेंद्र ‘पप्पी’ को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिक्किम से अवैध सट्टेबाजी रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 22 और 23 अगस्त को देशभर में चले दो दिनी सर्च ऑपरेशन के बाद हुई। जांच में दुबई तक फैला सट्टेबाजी नेटवर्क और कई अंतरराष्ट्रीय कैसीनो से संबंध सामने आए।
ईडी ने गोवा के पांच बड़े कैसीनो—कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स, कैसिनो प्राइड, ओशन 7 और बिग डैडी—पर छापे मारे। आरोप है कि विधायक कई ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट जैसे ‘King567’ और ‘Raja567’ चला रहे थे, जबकि उनके भाई दुबई में गेमिंग और कॉल सेंटर से जुड़ी तीन कंपनियां संचालित कर रहे थे।
छापों के दौरान अधिकारियों को 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें 1 करोड़ विदेशी मुद्रा शामिल है, 6 करोड़ के गहने, 10 किलो चांदी और तीन लग्जरी गाड़ियां मिलीं। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय कैसीनो और लग्जरी होटलों की मेंबरशिप कार्ड भी बरामद हुए।
ईडी को “जटिल लेयरिंग” के सबूत मिले हैं और एजेंसी ने 17 बैंक खाते, दो लॉकर फ्रीज कर दिए हैं। जमीन और संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई अब कांग्रेस विधायक और उनके परिवार पर कानून का शिकंजा कसने का बड़ा संकेत मानी जा रही है।