Last Updated Aug - 01 - 2025, 03:41 PM | Source : Fela News
बिहार में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) का पहला ड्राफ्ट जारी हो गया है। आज दोपहर 3 बजे से ECI की वेबसाइट पर अपना नाम ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
बिहार में आज विशेष मतदाता पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के तहत पहला ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से यह ड्राफ्ट पटना में सार्वजनिक किया गया, जिसे आज यानी 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से लोग ECI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
इस ड्राफ्ट के ज़रिए मतदाता यह जांच सकते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। साथ ही अगर किसी प्रकार की गलती, नाम गायब या अन्य संशोधन की आवश्यकता हो, तो वे तय समयसीमा के भीतर सुधार के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।
संसद में भी इस मुद्दे को लेकर हलचल देखी गई, जहां बिहार में जारी इस ड्राफ्ट को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की जा रही है।
राज्य के लाखों मतदाता अब अपने विवरण की पुष्टि कर सकेंगे, जिससे आने वाले चुनावों की तैयारियों को गति मिलेगी