Last Updated Aug - 26 - 2025, 03:32 PM | Source : Fela News
गुरुग्राम में विदेशियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और ‘क्लीन गुरुग्राम’
हरियाणा के गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़कों और नालियों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया। इस पहल का नेतृत्व सर्बिया के रहने वाले लाजर ने किया, जो पिछले कुछ समय से भारत के अलग-अलग शहरों में छोटे-छोटे क्लीनअप कैंपेन कर रहे हैं।
लाजर ने कहा कि “हर किसी को अपने घर या दुकान के सामने कम से कम दो मीटर तक सफाई रखनी चाहिए। इतना तो हम सब अपने देश के लिए कर ही सकते हैं।” उन्होंने बताया कि भारत एक खूबसूरत देश है, लेकिन लोग घर के बाहर की जिम्मेदारी को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
उन्होंने बताया कि यह अभियान उन्होंने सिर्फ 10 दिन पहले शुरू किया है और इससे पहले तमिलनाडु, बेंगलुरु और ऋषिकेश जैसे शहरों में भी सफाई अभियान चला चुके हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल में हिस्सा लिया और गुरुग्राम की सड़कों को साफ करने में सहयोग किया।