Header Image

तेज रफ्तार Hayabusa बाइक ने Zomato डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, दोनों की मौत

तेज रफ्तार Hayabusa बाइक ने Zomato डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, दोनों की मौत

Last Updated Jul - 09 - 2025, 12:23 PM | Source : Fela News

कर्नाटक के मैसूर में दर्दनाक सड़क हादसे में Hayabusa बाइक और Zomato डिलीवरी बॉय की टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो भी साम
तेज रफ्तार Hayabusa बाइक ने Zomato डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर
तेज रफ्तार Hayabusa बाइक ने Zomato डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर

कर्नाटक के मैसूर में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ जिसने सभी को दहला दिया। हाईस्पीड Hayabusa बाइक और Zomato डिलीवरी बॉय की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, Hayabusa बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने से आ रही डिलीवरी बॉय की बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

इस हादसे ने इलाके में गहरा शोक पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर बहस फिर तेज हो गई है।

Share :

Trending this week

क्या चिराग और मांझी ही दलित राजनीति के चेहरे?

Jul - 11 - 2025

बिहार की सियासत में दलित वोट बैंक हमेशा से बेहद अ... Read More