Last Updated Aug - 23 - 2025, 01:01 PM | Source : Fela News
रामपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार की महिलाएं दशकों तक हिंसा और शोषण की शिकार रहीं। पुलिस और सामाजिक संगठन अब मामले की जांच कर रहे हैं।
रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां यशोदा (पहले हलीमा) और उनके परिवार ने दशकों तक अमानवीय हिंसा झेली।
परिवार पर जबरन धर्म परिवर्तन थोपे जाने से लेकर हत्याओं तक की घटनाएं दर्ज की गईं। आरोप है कि यशोदा की मां को एक मदरसे में करीब 14 साल तक यौन शोषण का शिकार बनाया गया। उनकी बहनों पर भी बर्बर हमले किए गए और खुद यशोदा गंभीर चोटों के साथ जिंदगीभर की तकलीफों से जूझ रही हैं।
यह घटना समाज को झकझोरने वाली है और पीड़ित परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।