Last Updated Aug - 25 - 2025, 02:28 PM | Source : Fela News
बिहार में राहुल गांधी की रैली के दौरान बड़ी सुरक्षा चूक हुई। भाषण के बीच अचानक एक समर्थक मंच पर चढ़ा और राहुल गांधी को किस कर लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
बिहार के पूर्णिया जिले में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मोटरसाइकिल रैली के दौरान कई सुरक्षा चूक देखने को मिलीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि समर्थक आसानी से उनके करीब पहुंच गए।
सबसे हैरान करने वाली घटना तब हुई जब एक व्यक्ति राहुल गांधी के पास पहुंचकर उन्हें किस कर बैठा। तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। वीडियो में साफ दिखता है कि राहुल के बॉडीगार्ड ने उस शख्स को थप्पड़ मारा और फिर उसे रैली के रास्ते से हटाया गया।
इन घटनाओं ने राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे समय में जब वे लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों और यात्राओं में हिस्सा ले रहे हैं।