Header Image

क्या सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है

क्या सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है

Last Updated Jan - 10 - 2026, 12:18 PM | Source : Fela News

जो रूट की रफ्तार ने बढ़ाई हलचल, टेस्ट क्रिकेट में नए इतिहास की आहट
क्या सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है
क्या सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है

टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज कुछ रिकॉर्ड ऐसे माने जाते हैं जिन्हें छू पाना भी मुश्किल लगता था। लेकिन अब इंग्लैंड के जो रूट उस फेहरिस्त में तेजी से आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। उनके हालिया प्रदर्शन ने यह चर्चा तेज कर दी है कि क्या 2026 तक सचिन के दो सबसे बड़े टेस्ट रिकॉर्ड खतरे में आ सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 15921 रन दर्ज हैं, जो सालों से एक अटूट दीवार की तरह खड़े रहे हैं। वहीं जो रूट इस सूची में लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। रूट ने बीते कुछ सालों में जिस निरंतरता से रन बनाए हैं, उसने इस अंतर को काफी कम कर दिया है। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से रूट अब सचिन से ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं।

सिर्फ रन ही नहीं, टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड भी चर्चा में है। सचिन ने अपने करियर में 51 टेस्ट शतक लगाए थे, जो लंबे समय तक एक सपना सा रिकॉर्ड माना गया। जो रूट भी इस मामले में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और 30 से ज्यादा टेस्ट शतक उनके नाम हो चुके हैं। जिस फॉर्म और फिटनेस में वह नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाले दो साल उनके लिए बेहद अहम हो सकते हैं।

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि जो रूट की सबसे बड़ी ताकत उनकी फिटनेस और लंबे समय तक खेलने की क्षमता है। इंग्लैंड का टेस्ट शेड्यूल भी काफी व्यस्त रहता है, जिससे उन्हें लगातार मौके मिलते रहते हैं। अगर रूट इसी लय में खेलते रहे और चोटों से बचे रहे, तो 2026 तक सचिन के दोनों बड़े रिकॉर्ड पर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।

हालांकि, यह भी सच है कि सचिन तेंदुलकर का करियर 24 सालों में फैला हुआ था और उन्होंने अलग-अलग दौर, गेंदबाजों और परिस्थितियों में रन बनाए। ऐसे में सिर्फ आंकड़ों से तुलना करना आसान है, लेकिन उस दौर की चुनौतियां अलग थीं। रूट के सामने भी आने वाले समय में उम्र, फॉर्म और मानसिक दबाव जैसी परीक्षाएं होंगी।

फिलहाल इतना तय है कि टेस्ट क्रिकेट एक बार फिर रिकॉर्ड्स की रेस को लेकर रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। जो रूट हर मैच के साथ इतिहास के और करीब पहुंच रहे हैं। अब सवाल यही है कि क्या 2026 वह साल होगा जब सचिन तेंदुलकर के ये दो महाकीर्तिमान टूट जाएंगे, या फिर ये रिकॉर्ड एक बार फिर अपनी मजबूती साबित करेंगे।

Share :

Trending this week

क्या वडोदरा ने फिर जगा दिया विराट का पुराना जुनून

Jan - 12 - 2026

वडोदरा वनडे में भारत की जीत के बाद विराट कोहली का भा... Read More

क्या सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है

Jan - 10 - 2026

टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज कुछ रिक... Read More

रांची में किसका बल्ला आग उगल रहा था

Dec - 24 - 2025

रांची में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबल... Read More