Last Updated Jul - 24 - 2025, 11:17 AM | Source : Fela News
ndonesia Earthquake Update: भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई। पिछले तीन महीनों में यहां कई बार झटके महसूस हुए हैं।
इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार की रात करीब 2:20 बजे सुलावेसी इलाके के मिनाहासा प्रायद्वीप में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। यह इलाका पहले से ही भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। पिछले तीन महीनों में इंडोनेशिया में कई बार भूकंप आ चुका है।
सेराम और दूसरे इलाकों में भी हाल ही में झटके
इससे दो दिन पहले इंडोनेशिया के सेराम इलाके में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.5 थी। वहीं, 23 मई को इसी इलाके में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं थी। जुलाई में तनिम्बर द्वीप और मई में दक्षिणी सुमात्रा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप किन देशों में आते हैं?
जापान, इंडोनेशिया और फिलीपींस दुनिया के वो देश हैं जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं। इंडोनेशिया में बार-बार भूकंप आने की वजह 'रिंग ऑफ फायर' है। यहां ज्वालामुखी गतिविधियां और टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर से अक्सर भूकंप आता है। 2004 में सुमात्रा में 9.2 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया था, जिससे भीषण सुनामी आई थी।
भारत में भी कई बार आ चुके हैं भूकंप
भारत में भी इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। 10 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। 28 फरवरी को लद्दाख में 3.5, 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर और 16 फरवरी को बंगाल की खाड़ी में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इन सभी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।