" /> " />
Last Updated Jul - 16 - 2025, 12:54 PM | Source : Fela news
व्यापार मंत्रालय की ओर से चिली व पेरू के साथ महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति पर वार्ता तेज हुई।
भारतीय व्यापार मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत ने चिली और पेरू सरकारों के साथ महत्वपूर्ण खनिज की आपूर्ति पर बातचीत शुरु की है । यह निर्णय इलेक्ट्रिक वाहनों (EV), बैटरी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत लिया गया है।
चिली दुनिया का प्रमुख लिथियम उत्पादक है, जबकि पेरू में कोबाल्ट और निकल जैसे अन्य महत्त्वपूर्ण खनिज पाए जाते हैं। इस साझेदारी से भारत के EV चार्जिंग स्टेशनों और बैटरी निर्माण की व्यवस्था मजबूत होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भूमंडलीय आपूर्ति जोखिम को कम करेगा, लागत घटायेगा व भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करेगा।