Last Updated Aug - 25 - 2025, 11:09 AM | Source : Fela News
कैसा होगा आपका आज का दिन? आज किसको होगा लाभ और किसे बरतनी पड़ेगी सावधानी? आइए जानते हैं न्यूमेरो-वास्तु आचार्या उमिका शर्मा के साथ।
मूलांक-1- आज घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा |भवन सुख में वृद्धि होगी |धन लाभ के योग बन रहे हैं |आज मानसिक शांति बनी रहेगी |घर में धार्मिक काम हो सकता है |आज का दिन वाहन और भूमि सुख के लिए भी हितकारी है |
मूलांक-2- आज बच्चों की सेहत को लेकर परेशान हो सकते है।आज किसी भी प्रकार के निवेश करने से दूर रहें।आज सामान्य तौर पर दिन सही रहेगा।ऑफिस या कारोबार के लिए भी दिन सामान्य ही रहने वाला है।
मूलांक-3- आज इस मूलांक के जातकों के लिए आज धन लाभ के योग बन रहे हैं |अपने लक्ष्यों पर फोकस करें |इष्ट का ध्यान करके दिन की शुरुआत करे |आज धन लाभ का योग भी दिखाई पड़ रहा है |सामाजिक विकास होगा |मान सम्मान में वृद्धि होगी |
मूलांक-4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले।
मूलांक-5- आज आपके लिए दिन लाभकारी साबित होगा |धन लाभ होने के योग बन रहे है।लेकिन आज कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।अपने गुस्से पर कंट्रोल रखे।बिना सोचे समझे किसी के लफड़े में न पड़ें। ऑफिस में अपने काम से काम रखे।
मूलांक-6- आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।
मूलांक-7- आज आपके लिए दिन बहुत खुशियां लेकर आया है |आपके जीवन में भविष्य के लिए निवेश के अवसर आयेंगे |अपने जीवन साथी के साथ पारदर्शिता रखें, ये आपको नयी तरक्की की और ले जाएगा |आज शत्रुओं पर जीत हासिल होगी |धन, मान सम्मान में भी वृद्धि होगी |
मूलांक-8- आज जो भी काम करे ,अच्छे से सोच समझकर शुरू करें।किसी की बातों में न आए।सुबह गणेश वंदना करके घर से निकले ।बेवजह गुस्सा न करे।सेहत का ध्यान दे।बाहर का खाना खाने से परहेज करें।निवेश से आज बचें।
मूलांक-9- आज आपको धन का लाभ हो सकता है।आज कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती हैं।सीनियर्स आपकी तारीफ करेंगे ।आज प्रमोशन के भी योग बन रहे है।आज दोपहर बाद प्रॉपर्टी खरीदने के अच्छे योग बन रहे हैं,जो भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।