Last Updated Apr - 30 - 2025, 10:31 AM | Source : Fela News
जानें 30 अप्रैल 2025 का अंकज्योतिष भविष्यफल, क्या कहता है आज आपका अंक। By Umika Sharma (Numerologist / Energy Healer)
क्या कहती है आज अंकों की गणना?कैसा होगा आपका आज का दिन? क्या है आज आपके लिए अंकों के पिटारे में, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के आज के रहस्य को।
मूलांक-1-करियर के हिसाब से आज का दिन अच्छा रहेगा।ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।आय के नए साधन मिलेंगे।
मूलांक-2-आज का दिन शुभ रहेगा।धन लाभ के योग बन रहे हैं।कामों में सफलता मिलेगी।मन शांत रहेगा।लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी।
मूलांक-3-आज व्यक्तिगत मामलों में तरक्की के रास्ते खुलेंगे।आज का दिन आपके लिए अच्छा है।धन का लाभ होगा। प्रियजनों का सहयोग मिलेगा।वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी।आपके काम से आपको पहचान मिलेगी।
मूलांक -4- आज आपको किए गए कार्यों के उचित परिणाम मिलेंगे।दिन बेहतर होगा।नई जॉब का योग भी आज कुछ जातकों के लिए बन रहा है।अपने काम पूरी ईमानदारी से करे, सफलता निश्चय ही मिलेगी।
मूलांक-5- आज आपको दिन की शुरुआत योग और मेडिटेशन से करनी चाहिए,पूरा दिन खुशनुमा बनेगा।आज किसी दोस्त या करीबी से सावधान रहें,आपकी छवि खराब कर सकता है।धन का निवेश सोच समझकर करें।
मूलांक-6-आज आपका दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस में आपको अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।विरोधी परास्त होंगे। प्रमोशन के चांसेस है।आज सभी काम बनते देख मन बहुत खुद रहेगा।आय के नए अवसर मिलेंगे।
मूलांक-7- आज मान सम्मान में वृद्धि होगी।आपके लिए समय अच्छा है।भाग्य के लिए लाभदायक निवेश हो सकते हैं।जीवन साथी के साथ अपने आप को भाग्यशाली महसूस करेंगे।दिन अच्छा है इसका पूरा लाभ उठाएं।कार्य स्थल पर आपके काम की सराहना होगी।
मूलांक-8-आज आपको अपनी योग्यता दिखाने का मौका मिलेगा।अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल होंगे।परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा।अटके हुए काम पूरे होंगे।आज व्यापार के विस्तार के बारे में सोच सकते है।
मूलांक-9-आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा।आज उन दोस्तों से दूर रहे जो पैसे मांगते है और देना भूल जाते हैं।काम का तनाव आप पर हावी हो सकता है। मेडिटेशन और योग का सहारा ले ।शांत रहे ।
Apr - 30 - 2025
Mangal Gochar 2025: मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, भाई, ... Read More