Last Updated May - 19 - 2025, 10:32 AM | Source : Fela News
जानिए 19 मई 2025 को आपके मूलांक के आधार पर क्या कहते हैं अंक आपके भाग्य और फैसलों के बारे में। By Umika Sharma (Numerologist / Energy Healer)
क्या कहता है आपका आज का अंक ज्योतिष? आइए जानते हैं अंक ज्योतिषाचार्य उमिका शर्मा के साथ।
मूलांक-1-आज का दिन मौज मस्ती से भरपूर रहेगा।आज लोगों को उधार देने से बचें।आज आप लोगों में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे।धन लाभ के योग बन रहे हैं।आज आपके काम समय पर पूरे होंगे।
मूलांक-2-आज का दिन थोड़ा दबाव देने वाला हो सकता है।ऐसे किसी काम को हाथ में न ले जिसे आप आज पूरा न कर सकें।काम के बीच बीच में थोड़ा रेस्ट ले लें।अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए कुछ समय अपने साथी के साथ बिताए या किसी ऐसे के साथ जहां आपको सकून मिलता हो।
मूलांक-3-आज आपका दिन खुशियों से भर होगा।आज किया गया निवेश आपके भविष्य के लिए लाभकारी होगा।परिवार के लिए कोई खुश खबर मिल सकती है।काम पर फोकस करे।ईष्ट का ध्यान करे ,सफलता आपके साथ रहेगी।
मूलांक -4- आज का दिन सामान्य रहेगा।अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहे। रिलेशनशिप के मामले में समझ दारी से निर्णय ले। चुनौतियों से खबराए नहीं,ये आपको और मजबूत बनाती है।
मूलांक-5-आज का दिन अच्छा बीतेगा।धन लाभ के योग बन रहे है।इस अंक के जातक आज अपने मन की बात किसी से कर सकते हैं।आज थोड़ा खर्च पर भी कंट्रोल करने की जरूरत है।किसी को इंप्रेस करने के चक्कर में अनावश्यक खर्चे न करें।कोई नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है।
मूलांक-6-आज आपके लिए प्रोफेसनल लाइफ में कई बड़े मौके सामने आएंगे।अपने लिए बेस्ट चुने। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा है।भाई या बहन की मदद से आज किसी कर्ज से छुटकारा मिलेगा।नई पार्टनरशिप से धन लाभ होगा।
मूलांक-7-आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा।शाम आप अपने साथी के साथ बीता सकते है।आज आपका दिन काफी प्रोडक्टिव रहेगा।सारे काम समय पर पूरे होंगे।कोशिश करे कि प्रोफेसनल और पर्सनल लाइफ में सही बैलेंस बना रहे ।काम के ओवरलोड या टेंशन की वजह से पर्सनल लाइफ को खराब न करे।
मूलांक-8-आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा।धन लाभ के योग हैं। रिलेशनशिप के मामले में भी दिन अच्छा जाएगा।खर्चे थोड़ा बढ़ सकते है ,उन पर लगाम रखे।दिन खुशनुमा बीतेगा।
मूलांक-9-आज का दिन काफी अच्छा रहेगा।आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।पार्टनर साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते है।करियर के हिसाब से भी आज दिन अच्छा है।धन लाभ के योग बन रहे है।कोई गुड न्यूज सुनने को आज तैयार रहे।