Last Updated Jan - 10 - 2026, 03:16 PM | Source : Fela News
पुरानी रंजिश में बादशाह की चाकू मारकर हत्या करने वाले तीनों भाइयों को दिल्ली पुलिस ने बिहार से दबोच लिया, महीनों से थे फरार ।
Delhi के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुरानी रंजिश के चलते बादशाह नामक युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले तीन सगे भाइयों को पुलिस ने Bihar से गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों आरोपी पिछले साल सितंबर से फरार चल रहे थे और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष, राजेश उर्फ हड्डी और राजा के रूप में हुई है। तीनों भाई भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या), 109 (1) (हत्या का प्रयास) और 3(5) (साझा आपराधिक इरादा) के तहत दर्ज मामले में वांछित थे। अदालत पहले ही इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी थी।
यह पूरा मामला मृतक के दोस्त अकबर की शिकायत पर दर्ज किया गया था। अकबर ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी। कुछ समय पहले इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने अकबर और उसके भाई राजा को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित थी।
घटना वाले दिन मनीष ने अपने दोनों भाइयों और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर अकबर के ग्रुप पर हमला किया। इस दौरान बादशाह बीच-बचाव में आया, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर कई बार चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल बादशाह की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था।
हत्या के बाद तीनों भाई तुरंत दिल्ली छोड़कर बिहार भाग गए और वहां अलग-अलग जगहों पर छिपते रहे। पुलिस की कई टीमें लगातार इनकी तलाश में जुटी थीं। तकनीकी सर्विलांस, पुराने संपर्कों की जांच और स्थानीय सूत्रों की मदद से आखिरकार पुलिस को उनकी लोकेशन का सुराग मिला और एक संयुक्त ऑपरेशन में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया है। फिलहाल तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस वारदात में कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं था।
इस गिरफ्तारी के बाद नरेला इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही केस की चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।