Last Updated Sep - 09 - 2025, 01:22 PM | Source : Fela News
बिहार के पूर्णिया में सनसनीखेज वारदात, जहां भाई ने दिनदहाड़े बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग पर शक जताया जा रहा है, पुलिस जांच में जुटी
बिहार के पूर्णिया ज़िले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने दिनदहाड़े अपनी ही बहन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस जांच में शुरुआती शक प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आशंका है कि भाई को बहन के रिश्ते पर आपत्ति थी, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।