Last Updated Jul - 02 - 2025, 12:35 PM | Source : Fela News
जबलपुर में युवती Shraddha Das पर तेजाब फेंकने की घटना से सनसनी, आरोपी सहेली Ishita Sahu को पुलिस ने किया गिरफ्तार। ईर्ष्या बनी हमले की वजह।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवती ने अपनी पुरानी दोस्त पर तेजाब फेंक दिया। घटना रविवार रात लगभग 10:30 बजे की है, जब 21 वर्षीय श्रद्धा दास अपने घर के बाहर थी। आरोपी इशिता साहू ने उसे मिलने के बहाने बाहर बुलाया और मौका पाकर तेजाब से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों पहले अच्छी दोस्त थीं लेकिन दो महीने पहले इनकी बातचीत बंद हो गई थी। श्रद्धा ने इशिता का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इशिता अपनी दोस्त की बढ़ती आत्मनिर्भरता और तरक्की से जलन रखने लगी थी। इसी के चलते उसने पहले से योजना बनाकर हमला किया।
तेजाब हमले में श्रद्धा करीब 50% झुलस गई हैं और फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद इशिता मौके से फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि तेजाब आखिर कहां से लाया गया और क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था। मामला महिला अपराधों को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी करता है, खासकर जब हमला किसी करीबी द्वारा किया जाए।