Header Image

पति की मौत के पीछे ये साजिश कैसे तैयार हुई

पति की मौत के पीछे ये साजिश कैसे तैयार हुई

Last Updated Dec - 12 - 2025, 01:31 PM | Source : Fela News

छपरा में पत्नी ने प्रेमी संग पति की हत्या की साजिश रची; रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद धोखे और डर ने अपराध करवाया।
पति की मौत के पीछे ये साजिश कैसे तैयार हुई
पति की मौत के पीछे ये साजिश कैसे तैयार हुई

छपरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। मामला तब खुला जब पुलिस को हत्या के पूरे घटनाक्रम की परतें उधेड़ने में सफलता मिली।

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब पति ने अपनी पत्नी को अपने ही दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस खुलासे से पत्नी और उसका प्रेमी डर गए कि सच बाहर आ गया तो रिश्ता, सम्मान और सभी योजनाएं खत्म हो जाएंगी। इसी डर ने उन्हें एक खौफनाक फैसले की ओर धकेल दिया। दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

जांच में सामने आया कि पत्नी और उसका प्रेमी लंबे समय से अफेयर में थे और पति को शक भी होने लगा था। लेकिन जब उसने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया, तो मामला बेहद संवेदनशील हो गया। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बुलाया, बहस के दौरान उसे काबू में किया गया और योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। बाद में दोनों ने घटना को हादसा या गुमशुदगी जैसा दिखाने की कोशिश भी की।

लेकिन कुछ सबूत और कॉल डिटेल्स ने पूरी कहानी बदल दी। पुलिस को प्रेमी के साथ पत्नी की लगातार बातचीत, मिलने-जुलने के रिकॉर्ड और घटना के दिन की लोकेशन मैच होने जैसे कई पुख्ता संकेत मिले। पूछताछ में दोनों के बयानों में विरोधाभास भी साफ दिखा, जिसके बाद पूरा सच बाहर आ गया।

स्थानीय लोगों के लिए यह घटना बेहद चौंकाने वाली रही क्योंकि पति-पत्नी को बाहर से देखने पर कोई तनाव नजर नहीं आता था। लेकिन भीतर चल रही कहानी बिल्कुल अलग थी, एक ऐसा रिश्ता जो धोखे, लालच और डर की वजह से इंसानी सीमा से पार चला गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल तरीके व हथियारों की जांच भी जारी है। यह मामला दिखाता है कि कब रिश्तों में अविश्वास और छिपे हुए रिश्ते एक खतरनाक मोड़ ले सकते हैं, जिसकी कीमत किसी की जान बनकर सामने आती है।

Share :

Trending this week

बेटी की हत्या का राज…

Dec - 16 - 2025

उत्तर प्रदेश के आगरा में दिल दहला देने वाल... Read More