" /> " />
Last Updated Jul - 31 - 2025, 02:32 PM | Source : Fela News
एक शख्स ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए तीन झूठे मामलों के खिलाफ कोर्ट में खुद केस लड़ा और आखिरकार ‘ज़ीरो एलिमनी और ज़ीरो मेंटेनेंस’ के साथ तलाक जीत लिया।
एक असाधारण मामले में, एक व्यक्ति ने कोर्ट में अपनी ही शादी से जुड़ा केस खुद लड़ा और पत्नी की ₹70 लाख एलिमनी की मांग को पूरी तरह खारिज करवा दिया। पत्नी ने पति पर IPC 498A, घरेलू हिंसा और CrPC 125 के तहत तीन मामले दर्ज किए थे। लेकिन इन सभी को ‘झूठे’ बताते हुए व्यक्ति ने वकील की मदद लिए बिना कोर्ट में बहस की और अपनी बेगुनाही साबित की।
आखिरकार कोर्ट ने व्यक्ति के पक्ष में फैसला सुनाया और तलाक के साथ किसी प्रकार की एलिमनी या मेंटेनेंस देने की आवश्यकता नहीं पड़ी। पत्नी की 70 लाख रुपये की मांग भी खारिज कर दी गई।
यह मामला उन लोगों के लिए मिसाल बन गया है जो गलत तरीके से दहेज या घरेलू हिंसा के मामलों में फंसाए जाते हैं। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया, लेकिन यह मामला दिखाता है कि न्याय के लिए अगर व्यक्ति दृढ़ निश्चयी हो तो वो खुद भी अपनी लड़ाई जीत सकता है