Last Updated Aug - 06 - 2025, 12:05 PM | Source : Fela News
Bikaner News: बीकानेर में विदेशी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता हाल ही में भारत आई थी और होटल में ठहरी थी। इसी दौरान मैनेजर दिनेश ने उसे डिनर क
राजस्थान के बीकानेर में एक विदेशी महिला के साथ रेप की घटना ने सबको चौंका दिया। पीड़िता दो दिन पहले ही वर्किंग वीजा पर भारत आई थी और लालगढ़ परिसर के एक होटल में ठहरी थी। यह मामला न सिर्फ बीकानेर बल्कि पूरे प्रदेश की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है।
होटल में बुलाकर की जबरदस्ती
जानकारी के अनुसार, इवेंट मैनेजर दिनेश गौड़ ने विदेशी महिला को डिनर के बहाने होटल बुलाया और वहां जबरदस्ती की। महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और होटल रिकॉर्ड खंगाल रही है, वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच
बीछवाल थाना पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा है, जहां मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विशाल जांगिड़ खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं। बीकानेर के एसपी ने कहा कि जांच तेजी से होगी और किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
यह मामला बीकानेर की छवि, पर्यटन और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है। पुलिस का कहना है कि आरोप साबित होने पर आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।