Last Updated Jul - 11 - 2025, 03:25 PM | Source : Fela News
नोएडा पुलिस ने 48 घंटे में पांच मुठभेड़ों में 12 आरोपी गिरफ्तार किए। छह बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल—कार-बाइक, पिस्तौल और नकदी बरामद।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लेते हुए बीते 48 घंटे में लगातार एनकाउंटर किए। इस दौरान कुल 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 6 के पैर में गोली लगी है।
पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया है। अलग-अलग इलाकों में हुई इन मुठभेड़ों में कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया है जो लूट, चोरी और अन्य संगीन वारदातों में शामिल थे। जिन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी को थाने में रखा गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नोएडा में लगातार बढ़ रहे अपराध को देखते हुए पुलिस का यह ऑपरेशन बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।