Header Image

लुधियाना में ड्रम से मिली सड़ी-गली लाश, मेरठ केस की दिल दहला देने वाली याद ताज़ा

लुधियाना में ड्रम से मिली सड़ी-गली लाश, मेरठ केस की दिल दहला देने वाली याद ताज़ा

Last Updated Jun - 30 - 2025, 01:23 PM | Source : Fela News

प्लास्टिक में लिपटा शव, गर्दन और पैर बंधे मिले; पुलिस कर रही हत्या की गहन जांच
लुधियाना में ड्रम से मिली सड़ी-गली लाश
लुधियाना में ड्रम से मिली सड़ी-गली लाश

लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक नीले रंग के ड्रम से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शव प्लास्टिक की बोरियों में लिपटा हुआ था और उसकी गर्दन व टांगे रस्सियों से बंधी थीं। आसपास बदबू फैलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

SHO कुलवंत कौर ने बताया कि शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन उसकी हालत बेहद खराब है। प्रथम दृष्टया मृतक प्रवासी मजदूर प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की जा रही है।

जांच के दौरान पुलिस को यह संकेत भी मिले हैं कि हत्या पूर्व नियोजित हो सकती है। जिस ड्रम में शव मिला है वह बिल्कुल नया प्रतीत हो रहा है, जिससे संदेह गहरा गया है कि इसे शव को छिपाने के लिए ही खरीदा गया होगा। इसी संदर्भ में पुलिस ने लुधियाना की 42 ड्रम निर्माण इकाइयों की सूची तैयार की है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

इसके अलावा, पुलिस ने घटनास्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य सड़कों पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा रही है। कई संदिग्ध वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी जांच के घेरे में हैं।

यह सनसनीखेज मामला न सिर्फ लुधियाना में बल्कि पूरे प्रदेश में चिंता का विषय बन गया है, और पुलिस अब इसे सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है।

 

 

Share :