" /> " />
Last Updated Jul - 04 - 2025, 01:30 PM | Source : Fela News
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक सरकारी अस्पताल में 19 वर्षीय छात्रा संध्या चौधरी की दिनदहाड़े हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था और मानवीय संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले के सरकारी अस्पताल से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने अस्पताल सुरक्षा और सार्वजनिक संवेदनशीलता दोनों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। 27 जून को अस्पताल के इमरजेंसी विंग में एक 19 वर्षीय लड़की संध्या चौधरी की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई — और वहां मौजूद किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
संध्या, जो कक्षा 12 की छात्रा थी, को अबिषेक कोष्टी नाम के युवक ने चाकू से गला रेत कर मार डाला। आरोपी लड़की के प्रति जुनूनी रूप से आसक्त था। सीसीटीवी में कैद हुई घटना की फुटेज सोमवार को सामने आई, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे वारदात के दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वॉय और आम लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे। कुछ लोग तो लड़की को खून से लथपथ देख कर वहां से गुजर भी गए।
घटना अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ठीक उस जगह हुई जहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। हमला लगभग 10 मिनट तक चला। इसके बाद आरोपी ने खुद का गला काटने की कोशिश की, असफल रहा, फिर बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया।
इस घटना ने सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़भाड़ वाली जगह में, कैमरों के सामने, सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में एक छात्रा की हत्या होना पूरे तंत्र की नाकामी का संकेत है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, वहीं पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है।