Header Image

वशीकरण कराने गया युवक, तांत्रिक ने धोखे से कर दी हत्या

वशीकरण कराने गया युवक, तांत्रिक ने धोखे से कर दी हत्या

Last Updated Dec - 01 - 2025, 12:16 PM | Source : Fela News

UP News: कानपुर देहात में युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया
वशीकरण कराने गया युवक
वशीकरण कराने गया युवक

एकतरफा प्यार में प्रेमिका को पाने की जिद ने एक युवक की जान ले ली। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सामने आया है। पुलिस ने राजाबाबू नाम के युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तांत्रिक नीलू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक प्रेमिका को वापस पाने के लिए वशीकरण और तंत्र-मंत्र का सहारा लेने तांत्रिक के पास गया था।

झाड़ियों में मिला शव, सुसाइड नोट से बनी आत्महत्या की आशंका

शिवली कोतवाली क्षेत्र के केशरी निवादा गांव के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिससे मामला शुरुआत में आत्महत्या लग रहा था। लेकिन परिजनों के आरोप और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों ने हत्या की पुष्टि कर दी।

खाली क्वार्टर के रैपर से खुली पूरी कहानी

जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक खाली शराब क्वार्टर का रैपर मिला। उसके कोड मिलान से पता चला कि शराब पास के ठेके से खरीदी गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मृतक और तांत्रिक नीलू दोनों साथ में शराब खरीदते दिखाई दिए। इससे पुलिस सीधे आरोपी तक पहुंच गई।

प्रेमिका को पाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा

जांच में सामने आया कि राजाबाबू अपने गांव की एक युवती से प्रेम करता था, जिसकी शादी अप्रैल 2025 में हो चुकी थी। इसके बाद परेशान युवक ने वशीकरण करने के लिए तांत्रिक नीलू से संपर्क किया। आरोपी पहले ही उससे 36 हजार रुपए ले चुका था।

शराब पिलाकर की हत्या

तांत्रिक ने युवक से तंत्र-क्रिया के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग भी कर ली थी। 24 नवंबर को दोनों औनहा पहुंचे और वहीं से शराब व मिठाई खरीदकर सैयद बाबा मजार के पास गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले युवक को नशे में धुत किया। जैसे ही वह जमीन पर गिरा, तांत्रिक ने सुनसान खेतों में ले जाकर उसके सीने पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी।

सुसाइड जैसा माहौल बनाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी ने पूरी साजिश को आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए फोटो मृतक की छाती पर रख दी, ब्लेड पर खून लगाया और आसपास पूजा का सामान फैला दिया। वह युवक का मोबाइल, बैग और करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया। बाद में उसने बैग और कागजात जला दिए, मोबाइल पानी में फेंक दिया और चाकू झाड़ियों में छिपा दिया।

आरोपी गिरफ्तार, पूरा मामला उजागर

पुलिस अधीक्षक के अनुसार पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद जांच की दिशा बदली गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तांत्रिक नीलू को दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी लोगों को वशीकरण और तंत्र-विद्या के नाम पर ठगता था।

यह भी पढ़ें:  

आखिर किसकी मौत दिखाने की ये गुप्त तैयारी थी

Share :

Trending this week

बेटी की हत्या का राज…

Dec - 16 - 2025

उत्तर प्रदेश के आगरा में दिल दहला देने वाल... Read More