Header Image

16 महीने में 1,570% उछाल: गडकरी परिवार की कंपनी पर सवाल

16 महीने में 1,570% उछाल: गडकरी परिवार की कंपनी पर सवाल

Last Updated Aug - 29 - 2025, 02:45 PM | Source : Fela News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार से जुड़ी कंपनी के शेयरों में 16 महीने में 1,570% उछाल आया है। इस पर राजनीतिक विपक्ष ने पारदर्शिता और लाभ के टकराव को लेकर
गडकरी परिवार की कंपनी पर सवाल
गडकरी परिवार की कंपनी पर सवाल

Cian Agro Industries का शेयर ₹40 से बढ़कर ₹668 पर पहुंच गया है। लेकिन इतनी तेज़ उछाल के बावजूद न तो कंपनी ने साफ़ जानकारी दी है और न ही सेबी की ओर से कोई कार्रवाई हुई है, जिससे निवेशक दोहरे मापदंडों पर सवाल उठा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेटे निखिल गडकरी से जुड़ी कंपनी Cian Agro Industries पिछले 16 महीनों में सुर्खियों में आ गई है। कंपनी का शेयर मात्र ₹40 से बढ़कर ₹668 तक पहुंच गया, यानी करीब 1,570% की छलांग। इसकी तुलना में निफ्टी 50 ने इसी दौरान केवल 20% का रिटर्न दिया। 

आम तौर पर जब किसी स्मॉल-कैप शेयर में 200-300% की तेजी आती है, तो सेबी तुरंत ‘अनयूजुअल प्राइस मूवमेंट’ बताकर ट्रेडिंग सस्पेंड कर देती है। लेकिन Cian Agro के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

कंपनी ने 2024 में CO₂ आधारित एथनॉल उत्पादन का एमओयू साइन किया था, जबकि देश में पहले से ही 500 डिस्टिलरी और 18 अरब लीटर की वार्षिक क्षमता मौजूद है। इसके बावजूद कंपनी ने अपनी क्षमता या भविष्य की योजना पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। इसके बावजूद शेयर का 16 गुना उछाल निवेशकों को असामान्य लग रहा है। 

सोशल मीडिया पर खुदरा निवेशक इसे दोहरे मापदंड बता रहे हैं। उनका कहना है कि आम निवेशकों की कंपनियों पर तुरंत बैन और जुर्माने लग जाते हैं, जबकि राजनीतिक तौर पर जुड़ी कंपनियां बिना रोक-टोक मुनाफा कमाती रहती हैं। 

ऐसे हालात बाजार में भरोसे को चोट पहुंचा रहे हैं, जहां आम निवेशक नियमों से बंधे रहते हैं और राजनीतिक परिवारों से जुड़ी कंपनियां मनचाहा फायदा उठा लेती हैं।

 

Share :

Trending this week

सस्ता हुआ सोना

Sep - 08 - 2025

Gold Price Today: सोने की कीमत इन दिनों बढ़ी हुई थी, लेकिन आज 8 सितंब... Read More

शेयरों की तेजी से सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

Sep - 08 - 2025

Stock Market Today: हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए मजबूत रही। बीए... Read More

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी

Sep - 06 - 2025

Gold-Silver Price Today: 6 सितंबर 2025 को भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स... Read More