Header Image

1 नवंबर से बदलेंगे बैंक नियम, न जानने पर होगा नुकसान

1 नवंबर से बदलेंगे बैंक नियम, न जानने पर होगा नुकसान

Last Updated Oct - 24 - 2025, 11:24 AM | Source : Fela News

1 नवंबर 2025 से बैंकिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसलिए इन बदलावों की जानकारी होना आपके लिए जरूरी है.
1 नवंबर से बदलेंगे बैंक नियम
1 नवंबर से बदलेंगे बैंक नियम

New Bank Rules India 2025:वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग सेवाओं में बड़े बदलावों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होंगे. ये बदलाव करोड़ों बैंक ग्राहकों को प्रभावित करेंगे. सरकार का कहना है कि इन नए नियमों से लोगों को अपने पैसे और संपत्ति पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा और बैंकिंग सेवाएं पहले से ज्यादा आसान और लचीली होंगी.

1 नवंबर से होने वाले मुख्य बदलाव:

अब आप अपनी जमा राशि पर 4 लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं और यह भी तय कर सकते हैं कि किसे कितना हिस्सा मिलेगा. जैसे – किसी को 70%, दूसरे को 20% और बाकी दो को 5-5%. इससे भविष्य में विवाद की संभावना कम होगी.

बैंक लॉकर और उसमें रखे सामान के लिए अब क्रमिक नामांकन (Sequential Nomination) लागू होगा, यानी पहला नॉमिनी न होने पर ही अगला व्यक्ति लॉकर एक्सेस कर पाएगा.

पहले बैंक खातों में 1 या 2 नॉमिनी की अनुमति थी, लेकिन अब आप 4 नॉमिनी रख सकेंगे, जिससे भविष्य में पैसा क्लेम करना काफी आसान हो जाएगा.

 

Share :

Trending this week

सोने-चांदी टूटे 24 अक्टूबर

Oct - 24 - 2025

Gold Price Today: शुक्रवार को घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने और चां... Read More

आठवें वेतन आयोग पर नए अपडेट

Oct - 24 - 2025

8th pay commission news:केंद्र सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लेकर नई घ... Read More

1 नवंबर से बदलेंगे बैंक नियम

Oct - 24 - 2025

New Bank Rules India 2025:वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग सेवाओं में बड़े बदल... Read More