Header Image

सोना-चांदी हुई महंगी, MCX पर भी भाव बढ़े; जानें अपने शहर का नया रेट

सोना-चांदी हुई महंगी, MCX पर भी भाव बढ़े; जानें अपने शहर का नया रेट

Last Updated Aug - 14 - 2025, 01:02 PM | Source : Fela News

Gold Price Today: गुरुवार को सोना और चांदी महंगे हो गए। मुंबई में 22 कैरेट सोना 92,890 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,01,340 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
सोना-चांदी हुई महंगी
सोना-चांदी हुई महंगी

Gold Price Today: अमेरिकी महंगाई के आंकड़े, डॉलर इंडेक्स में गिरावट और सितंबर में फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाने की उम्मीदों के चलते गुरुवार को सोना-चांदी महंगे हो गए। मुंबई में 22 कैरेट सोना 92,890 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,01,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी 1,14,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।

MCX पर भी बढ़त

एमसीएक्स पर 5 अगस्त 2025 का सोना वायदा 0.03% बढ़कर 1,00,219 रुपये प्रति 10 ग्राम और 5 सितंबर 2025 की चांदी वायदा 0.17% बढ़कर 1,15,220 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।

शहरों में सोने का रेट

मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,01,340 रुपये और 22 कैरेट सोना 92,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोना 1,01,390 रुपये और 22 कैरेट 92,940 रुपये है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,01,490 रुपये और 22 कैरेट 93,040 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

गुरुवार को लगातार तीसरे दिन इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना चढ़ा। सितंबर में फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावना और कमजोर डॉलर से कीमतों को सपोर्ट मिला। 0156 GMT तक हाजिर सोना 0.4% बढ़कर 3,367.53 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,416.70 डॉलर पर पहुंचा। डॉलर कई हफ्तों के निचले स्तर पर है, जिससे अन्य मुद्राओं में सोना महंगा हुआ।

अमेरिका के 10 साल के ट्रेजरी यील्ड भी एक हफ्ते के निचले स्तर पर हैं। ट्रंप के बढ़ते टैरिफ से अगले महीने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीद और मजबूत हो गई है, जैसा कि ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा।

Share :

Trending this week

1947 में 1 ग्राम सोना 9 रुपये, 1 रुपये में हफ्ते का खर्च

Aug - 15 - 2025

Indian Economy: 15 अगस्त 1947 को आजाद होने के बाद भारत आज दुनिया की चौथ... Read More

भारतीय शेयर बाजार आज बंद

Aug - 15 - 2025

Stock Market Holiday: आज यानी शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को देश के 78वें स्वतंत... Read More

HDFC बैंक ने नया नियम लागू किया

Aug - 14 - 2025

HDFC बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नए बचत खाता खोलने वाल... Read More