Last Updated Jul - 23 - 2025, 12:05 PM | Source : Fela News
Gold Price: दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,01,450 रुपये, 22 कैरेट 93,010 रुपये और 18 कैरेट 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है।
Gold Price Today: हाल के दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बुधवार को दोनों धातुओं के दाम में अच्छी तेजी आई है। सोने का भाव एक दिन में ₹1,140 बढ़ गया है, जबकि चांदी ₹2,000 महंगी हो गई है।
आज के ताजा दाम:
शहरों के हिसाब से सोने के रेट:
दिल्ली:
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद:
चांदी का ताजा भाव:
रेट कैसे तय होते हैं?
सोना-चांदी के दाम रोजाना बदलते हैं। इनके रेट तय करने में कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं जैसे-
जब दुनिया भर में अनिश्चितता रहती है, तो लोग शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने में निवेश करना पसंद करते हैं।