Last Updated Aug - 04 - 2025, 03:56 PM | Source : Fela News
Google ने आंध्र प्रदेश में 6 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की है। यह प्रोजेक्ट राज्य को एशिया का सबसे बड़ा डेटा हब बनाएगा और हजारों नई नौकरियां भी पैदा होंगी।
दुनिया की टेक दिग्गज कंपनी Google ने भारत में एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आंध्र प्रदेश को अपना डिजिटल लॉन्चपैड बनाया है। कंपनी ने विशाखापत्तनम में एशिया का सबसे बड़ा और भारत का पहला 1-गीगावॉट हाइपरस्केल डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है।
इस परियोजना में Google लगभग 6 अरब डॉलर यानी करीब 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। खास बात यह है कि इस सेंटर को सस्टेनेबल तरीके से चलाने के लिए कंपनी 2 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि अक्षय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने में लगाएगी। यह केवल डिजिटल विस्तार नहीं, बल्कि ग्रीन टेक्नोलॉजी की दिशा में भी भारत की बड़ी छलांग है।
इस कदम से न केवल हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी, बल्कि भारत वैश्विक टेक इंफ्रास्ट्रक्चर में एक मजबूत स्तंभ के रूप में उभरेगा। Google का यह फैसला बताता है कि अब भारत सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि दुनिया के डिजिटल भविष्य की रीढ़ बन रहा है।