Header Image

ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल कितना चार्ज लगता है? नहीं पता तो अब जान लें।

ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल कितना चार्ज लगता है? नहीं पता तो अब जान लें।

Last Updated May - 06 - 2025, 01:32 PM | Source : Fela News

हर बैंक अपने ग्राहकों को ATM कार्ड देता है और इसके बदले हर साल एक तय फीस लेता है, जिसे एनुअल मेंटेनेंस चार्ज (AMC) कहते हैं। यह चार्ज कार्ड की टाइप और उसमें मिल
ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल कितना चार्ज लगता है?
ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल कितना चार्ज लगता है?

ATM कार्ड आजकल जरूरी है, लेकिन इसके साथ जुड़ी फीस को समझना और सही ऑप्शन चुनना भी जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल आपके खाते से पैसे कटते हैं? जी हां, ATM कार्ड फ्री नहीं होता। इसके लिए बैंक आपको Annual Maintenance Charge (AMC) के नाम पर चार्ज लेते हैं, और इसके ऊपर GST भी वसूलते हैं।

हर बैंक का AMC अलग-अलग होता है, जो कार्ड की कैटेगरी और सुविधाओं पर निर्भर करता है। कुछ कार्ड्स पर AMC 0 से लेकर 2000 रुपये तक हो सकता है। अगर आप ATM से बार-बार पैसे निकालते हैं और लिमिट पार करते हैं, तो आपको अतिरिक्त फीस भी देनी पड़ती है।

ATM कार्ड पर यह चार्ज बैंक द्वारा दी गई सेवाओं को बनाए रखने के लिए लिया जाता है, जैसे कैश निकासी, ऑनलाइन पेमेंट्स, और टेक्स्ट/ईमेल अलर्ट्स।

अगर आप इस चार्ज से बचना चाहते हैं, तो कुछ बैंक्स बिना AMC वाले बेसिक कार्ड्स भी ऑफर करते हैं। इसके लिए आपको बैंक से पूछना होगा। यदि आप कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी AMC और GST कटते रहेंगे, इसलिए इसे बंद करवा लेना या बिना चार्ज वाला कार्ड लेना बेहतर होगा।

यह भी पढ़े :  शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा और निफ्टी 24,500 के पार पहुंचा

Share :

Trending this week

1947 में 1 ग्राम सोना 9 रुपये, 1 रुपये में हफ्ते का खर्च

Aug - 15 - 2025

Indian Economy: 15 अगस्त 1947 को आजाद होने के बाद भारत आज दुनिया की चौथ... Read More

भारतीय शेयर बाजार आज बंद

Aug - 15 - 2025

Stock Market Holiday: आज यानी शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को देश के 78वें स्वतंत... Read More

HDFC बैंक ने नया नियम लागू किया

Aug - 14 - 2025

HDFC बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नए बचत खाता खोलने वाल... Read More