Header Image

सुस्त शुरुआत के बीच शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

सुस्त शुरुआत के बीच शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

Last Updated Dec - 24 - 2025, 11:58 AM | Source : Fela News

Share Market Updates: बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 0.08 फीसदी यानी 68.85 अंकों की बढ़त के साथ 85,593.69 पर खुला
सुस्त शुरुआत के बीच शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर
सुस्त शुरुआत के बीच शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

Share Market Updates: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रही। सुबह करीब 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.08 फीसदी यानी 68.85 अंकों की बढ़त के साथ 85,593.69 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 19.05 अंक या 0.07 फीसदी चढ़कर 26,194.75 के स्तर पर रहा।

सेंसेक्स के गेनर्स में NTPC, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, BEL, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक शामिल रहे, जिनमें करीब 0.74 फीसदी तक की तेजी देखी गई। दूसरी ओर, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक्नोलॉजीज जैसे आईटी शेयरों में 0.8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

ब्रॉडर मार्केट में भी हल्की मजबूती नजर आई। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.24 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मीडिया सबसे आगे रहे, जिनमें क्रमशः 0.91 फीसदी और 0.55 फीसदी की तेजी आई।

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। क्रिसमस ईव की छुट्टी के चलते कई बाजार जल्दी बंद हुए। कारोबार के अंत में जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.36 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42 फीसदी ऊपर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी ASX 200 इंडेक्स 0.58 फीसदी फिसला।

अमेरिकी शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। तीसरी तिमाही के बेहतर जीडीपी आंकड़ों से बाजार को सहारा मिला। S&P 500 ने नया क्लोजिंग रिकॉर्ड बनाया और 0.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की। नैस्डैक कंपोजिट 0.57 फीसदी चढ़ा, जबकि डॉव जोन्स में 0.16 फीसदी की तेजी रही।

अमेरिका की GDP

जुलाई से सितंबर तिमाही में अमेरिका की जीडीपी सालाना आधार पर 4.3 फीसदी बढ़ी, जो दूसरी तिमाही के 3.8 फीसदी से ज्यादा है। इस बढ़त को उपभोक्ता खर्च में इजाफा, निर्यात में तेजी और बिजनेस निवेश में सुधार का समर्थन मिला।

Share :

Trending this week

सोने की कीमतों में उछाल

Dec - 24 - 2025

Gold Price Today: एक दिन पहले तेज बढ़त के बाद सोने की कीमतों में तेज... Read More

जनवरी की सैलरी में दिखेगा आठवें वेतन आयोग का असर

Dec - 23 - 2025

8th Pay Commission को लेकर अभी तक सरकार की ओर से... Read More