Last Updated Jul - 24 - 2025, 11:08 AM | Source : Fela News
Stock Market Today 24 July 2025: आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दिख रही है।
Stock Market: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 53 अंकों की बढ़त के साथ 82,779 पर खुला, जबकि निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 25,243 पर पहुंच गया।
बुधवार का कारोबार
बुधवार को भी बाजार में जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स 539.83 अंक बढ़कर 82,726.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 25,219.90 पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों का असर
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में आई तेजी का असर आज भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। अमेरिका-जापान ट्रेड डील और यूरोप-अमेरिका के बीच टैरिफ पर बातचीत के चलते विदेशी बाजारों में रफ्तार देखी गई। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स और निक्केई दोनों चढ़े, वहीं कोस्पी में 1.6% और अमेरिकी डॉव जोन्स में 507 अंकों की उछाल आई। नैस्डैक पहली बार 21,000 के ऊपर बंद हुआ।
इन शेयरों पर नजर
आज इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और आइनॉक्स विंड जैसे शेयर चर्चा में रह सकते हैं। साथ ही, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, नेस्ले, अदानी एनर्जी, केनरा बैंक, मोतीलाल ओसवाल और आईईएक्स के नतीजे आज जारी होंगे, जिससे इनमें हलचल देखी जा सकती है।