Last Updated Sep - 13 - 2025, 03:23 PM | Source : Fela News
NIRF फार्मेसी लिस्ट में जामिया हमदर्द नंबर वन, उसके बाद BITS पिलानी और पंजाब यूनिवर्सिटी; रिसर्च और आउटरीच बने सफलता की कुंजी।
NIRF 2025 की ताज़ा फार्मेसी रैंकिंग आ चुकी है और एक बार फिर जामिया हमदर्द, नई दिल्ली ने बाज़ी मार ली है। 86.59 स्कोर के साथ यह देश का नंबर वन फार्मेसी इंस्टीट्यूट बना हुआ है। जामिया हमदर्द ने टीचिंग, रिसर्च आउटपुट और ग्रेजुएशन आउटकम जैसे हर पैमाने पर शानदार प्रदर्शन किया है।
जामिया हमदर्द के ठीक पीछे BITS पिलानी है, जिसने 82.28 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ रही, जिसने लगातार अच्छे प्रदर्शन, आउटरीच और बेहतरीन परसेप्शन की वजह से मजबूत जगह बनाई।
टॉप 10 में जगह बनाने वाले अन्य संस्थान इस प्रकार हैं:
जामिया हमदर्द – नई दिल्ली – 84.01
NIPER हैदराबाद – तेलंगाना – 80.29
BITS पिलानी – राजस्थान – 78.95
JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी – ऊटी, तमिलनाडु – 77.13
इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी – मुंबई, महाराष्ट्र – 74.69
JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी – मैसूर, कर्नाटक – 72.89
पंजाब यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़ – 72.76
मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज – उडुपी, कर्नाटक – 72.2
NIPER मोहाली – पंजाब – 70.86
NMIMS – मुंबई, महाराष्ट्र – 69.94
इन रैंकिंग्स को खास बनाता है उनका बैलेंस्ड अप्रोच। NIRF केवल एग्ज़ाम रिजल्ट नहीं देखता, बल्कि यह भी आंकता है कि स्टूडेंट्स को कितनी अच्छी पढ़ाई दी जा रही है, रिसर्च कितनी हो रही है, ग्रेजुएट्स कितना सफल हो रहे हैं, कॉलेज समाज से कितना जुड़ रहा है और बाहर की दुनिया में उनकी कैसी छवि है।
फार्मेसी की पढ़ाई का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह लिस्ट एक रोडमैप है। अगर आप बेस्ट चाहते हैं, तो टॉप रैंक वाले कॉलेज रिसर्च, इंडस्ट्री कोलैबोरेशन और विजिबिलिटी के नए मानक गढ़ रहे हैं। वहीं, नीचे रैंक वाले संस्थानों को इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च और स्टूडेंट सपोर्ट पर काम करना होगा ताकि वे और ऊपर आ सकें।