Last Updated Sep - 16 - 2025, 04:59 PM | Source : Fela News
UPSSSC PET 2025 की आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा। आयोग तय समय सीमा में आपत्तियां स्वीकार करेगा और फिर फाइनल आंसर-की जा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने उम्मीदवारों को 17 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है।
जिन अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, वे ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को संबंधित प्रमाण भी अपलोड करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद आई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
UPSSSC PET लाखों उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी की पहली सीढ़ी माना जाता है। ऐसे में आंसर-की पर आपत्ति की प्रक्रिया बेहद अहम है क्योंकि अंतिम परिणाम इन्हीं सुधारों के आधार पर तय होता है।
आयोग का कहना है कि सभी आपत्तियों की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी और उसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज कर दें।