Last Updated Jul - 18 - 2025, 01:03 PM | Source : Fela news
सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा की मध्य प्रदेश के शिवपुरी दौरे पर भारी भीड़ जुटी; पुलिस को हंड्रेड्स की भीड़ संभालने में लगा समय।
प्रयागराज कुंभ में गजरेटल गहनों की विक्रेता से स्टार बनने वाली मोनालिसा (अन्तरा तिवारी) की शिवपुरी (MP) यात्रा ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। बुधवार दोपहर को उनके आगमन को लेकर अफवाह फैली तो सैकड़ों लोग स्थानीय एमएलए प्रीतम लोधी के समर्थकों सहित मौके पर जमा हो गए।
भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस को बार-बार ऐलान करना पड़ा कि लोग सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। मोनालिसा लगभग 90 मिनट रेस्ट हाउस में रुकी और पीछे पीछे उत्साही फैन उन्हें घेरते रहे। भारी भीड़ और मीडिया कवरेज से स्थानिक प्रशासन को कई घंटे भीड़ नियंत्रण में लग गए।
इस घटना ने दिखाया कि कैसे सोशल मीडिया स्टार्स की लोकप्रियता कहीं न कहीं फैन, फॉलोअर की व्यक्तिगत स्पेस की सीमाएं भूल जाती है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि अगली बार से किसी भी बड़े सामाजिक हस्ती की यात्रा पर सुरक्षा व सही सूचना व्यवस्था पहले से निर्धारित होगी।