Last Updated May - 01 - 2025, 11:43 AM | Source : Fela News
Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साथ ही, इसकी ओटीटी रिलीज की जानकारी भी सामने आई है। जानें, यह कब
Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की हिट 2018 क्राइम थ्रिलर की सीक्वल ‘रेड 2’ आज 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है। फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज की डेट जानने के लिए उत्साहित हैं। तो चलिए जानते हैं कब और कहां ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘रेड 2’?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी डिजिटल रिलीज डील की है। फिल्म थिएटर में अपनी पूरी रनिंग खत्म करने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। ओटीटी प्ले डॉट कॉम के अनुसार, यह फिल्म जून के अंत या जुलाई 2025 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। यानी फिल्म 60 दिन की थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी पर आएगी।
फिल्म में नए किरदार
‘रेड 2’ में अजय देवगन ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाया है, जो एक भ्रष्ट राजनेता से मुकाबला करता है, जिसे रितेश देशमुख ने निभाया है। इस बार कहानी आसान नहीं है, जहां अमय को झूठ और प्रभाव के खतरनाक खेल में फंसा हुआ दिखाया गया है। फिल्म में वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़े :
'रामायण' में सीता का अग्नि परीक्षा सीन करना मुश्किल था, शूटिंग असली आग से हुई थी।