Last Updated Sep - 03 - 2025, 10:35 AM | Source : Fela News
September OTT Release: इस महीने ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें एक ब्लॉकबस्टर भी शामिल है। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट।
सितंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी और चर्चित फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें स्टार डेब्यू से लेकर एक्शन और रोमांस सबकुछ शामिल है। दर्शकों के पास अब मौका है वो फिल्में देखने का, जिन्हें सिनेमाघरों में मिस कर दिया था। आइए जानते हैं कौन-सी 5 फिल्में कब और कहां रिलीज होंगी –
सैयारा – मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और यशराज फिल्म्स की इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया। 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट यह फिल्म अब 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।
मालिक – राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर स्टारर यह एक्शन थ्रिलर 5 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर आएगी।
आंखों की गुस्ताखियां – विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी, लेकिन अब 5 सितंबर को जी5 पर रिलीज होगी।
इंस्पेक्टर ज़ेंडे – मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ की यह कॉमेडी थ्रिलर 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कुली – रजनीकांत स्टारर पैन इंडिया एक्शन फिल्म 11 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।