Header Image

मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

Last Updated Aug - 19 - 2025, 04:37 PM | Source : Fela News

बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को झटका लगा। 'वॉर 2' की कमाई में भारी गिरावट आई और फिल्म औंधे मुंह गिर गई। वहीं 'कुली' की हालत भी कमजोर बनी हुई है।
मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल
मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

फिल्म वॉर 2 की कमाई सोमवार के टेस्ट में बुरी तरह धराशायी हो गई। रिलीज़ के पांचवे दिन इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं वरुण धवन की कुली भी टिकट खिड़की पर फीकी साबित हो रही है। दूसरी ओर, चार हफ्ते से चल रही महावतार नरसिम्हा अब भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है और दमदार कमाई बनाए हुए है।

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर 2 ने वीकेंड पर भले ही अच्छी शुरुआत की थी लेकिन सोमवार को इसकी कमाई उम्मीद से काफी कम रही। कुली की हालत तो और भी खराब है और दर्शक इस फिल्म को नकारते दिख रहे हैं। इसके उलट, महावतार नरसिम्हा चौथे हफ्ते में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

फिल्म विशेषज्ञों का कहना है कि वॉर 2 और कुली की उम्मीदों पर पानी फिरना निर्माताओं के लिए बड़ा झटका है। वहीं, महावतार नरसिम्हा की लगातार सफलता इस बात का सबूत है कि कंटेंट और कहानी अगर दमदार हो तो फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रख सकती है।

Share :

Trending this week

बॉक्स ऑफिस पर धमाल: ‘वॉर 2’ ने अक्षय की फिल्म को पछाड

Aug - 21 - 2025

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते फिल्मों की जोरदार टक्कर देखने को ... Read More

जाकिर खान बने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय हिंदी कॉमेडियन

Aug - 20 - 2025

स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हास... Read More

मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिरी 'वॉर 2', 'कुली' भी बेहाल

Aug - 19 - 2025

फिल्म वॉर 2 की कमाई सोमवार के टेस्ट में बुरी तरह धराशायी ... Read More