Last Updated Sep - 15 - 2025, 02:52 PM | Source : Fela News
नेपाल को इंडियन सिनेमा का दूसरा घर इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां के खूबसूरत लोकेशन्स, सुहावना मौसम और विविध सांस्कृतिक दृश्य बॉलीवुड और अन्य फिल्मों की शूटिंग
बहुत कम लोग जानते हैं कि नेपाल की पहली नेपाली भाषा की फिल्म “सती बिना” भारत में बनी थी। तभी से नेपाल और भारतीय सिनेमा का गहरा रिश्ता रहा है। यहां न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ की फिल्मों का भी जबरदस्त दबदबा देखने को मिलता है।
पिछले कुछ सालों में नेपाली बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में लगातार राज कर रही हैं। पुष्पा, RRR और बाहुबली जैसी फिल्मों ने नेपाल में रेकॉर्ड तोड़ कमाई की और दर्शकों का क्रेज साफ दिखा। वहीं बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में भी यहां अच्छा बिजनेस करती रही हैं।
नेपाल की फिल्म इंडस्ट्री अभी आकार में छोटी है, लेकिन भारतीय फिल्मों ने यहां सिनेमा संस्कृति को मजबूत किया है। यही वजह है कि नेपाल को इंडियन सिनेमा का “दूसरा घर” कहा जाता है।
इतिहास और भाषा की नजदीकी ने इस रिश्ते को और गहरा बना दिया है, जो आज भी बॉक्स ऑफिस और दर्शकों की पसंद में साफ नजर आता है।